Wednesday - 10 April 2024 - 11:34 AM

अब्बास अंसारी पहुंचे गाजीपुर जेल, पिता मुख्तार के फातिहा में होंगे शामिल

जुबिली न्यूज डेस्क

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को भारी सुरक्षा के बीच गाजीपुर जेल लाया गया. सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को उनके पिता मुख्तार अंसारी की याद में 10 अप्रैल को होने वाले ‘फातिहा’ समारोह में भाग लेने की अनुमति दी. जिनकी हाल ही में बांदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी.

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जेल में बंद उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार अंसारी की 10 अप्रैल को ‘फातिहा’ रस्म में शरीक होने की अनुमति दे दी थी. न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद, 28 मार्च को उत्तर प्रदेश में बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी.

कासगंज जेल में बंद हैं अब्बास

गैंगस्टर से राजनीतिक नेता बने अंसारी  के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज थे जिनमें से कुछ में उसे अदालत ने दोषी करार दिया था. अब्बास, कुछ आपराधिक मामलों के सिलसिले में न्यायिक हिरासत के तहत अभी उत्तर प्रदेश की कासगंज जेल में बंद थे.

पीठ ने कहा था कि गाजीपुर जिला प्रशासन सत्यापित करेगा कि क्या 11 अप्रैल को अन्य रस्म होनी है और यदि हां, तो अब्बास को पुलिस हिरासत में उसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट में अर्ज़ी ख़ारिज होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

न्यायालय ने कहा था कि अब्बास को 11 और 12 अप्रैल को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी जाए. न्यायालय ने कहा कि उसे 13 अप्रैल को वापस कासगंज जेल लाया जाए. अदालत ने कहा था कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए आगंतुकों की तलाशी लेगी कि ‘फातिहा’ रस्म के आयोजन स्थल या अब्बास अंसारी के पैतृक घर में कोई भी व्यक्ति हथियार नहीं ले जा सके.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com