Tuesday - 30 July 2024 - 1:57 PM

उपचुनाव : क्या जनता को अब कमल का फूल नहीं है पसंद ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लोकसभा चुनाव में 400 प्लस का नारा फेल होने के बाद बीजेपी को सिर्फ 240 सीटें मिली। इस वजह से बीजेपी केंद्र में अपने बल पर सरकार बनाने में नाकाम रही।

इसके बाद उसने नीतीश कुमार और नायडू के सहारे एनडीए की सरकार बनाने में कामयाब रही लेकिन उपचुनाव में भी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।

उसे उपचुनाव में सिर्फ तीन में जीत मिली। कुल 13 सीटों में से दस पर विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने कब्जा किया जबकि एक निर्दलीय ने बाजी मारी है।

वहीं इस उपचुनाव में उपचुनाव में 5 दलबदलू को जनता ने जोरदार झटका दिया है। चुनाव में नजदीक आने के बाद कई नेताओं ने अपने सियासी फायदे के लिए पाला बदला है लेकिन उपचुनाव में पांच नेताओं को उम्मीद नहीं थी कि पार्टी बदलने के बाद उनको हार का मुंह देखना पड़ा है।

वहीं इस उपचुनावों में जहां टीएमसी, डीएमके, कांग्रेस और आप को बड़ा फायदा हुआ जबकि बीजेपी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इन उपचुनाव में इंडी गठबंधन में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को केवल दो सीट मिल पाई, जबकि इंडी गठबंधन 11 सीटों पर जीत गया।

इस हार से बीजेपी के लिए आने वाले दिनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होना है। दूसरी तरफ इस जीत से राहुल गांधी का आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ा जायेगा और संसद में उनकी आवाज और बुलंद होती देखने को मिलेगी।

कौन कहां से जीता?

  • पंजाब (जालंधर पश्चिम सीट): आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत (विजेता) – भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल (हारे) – अंतर 37,325 वोट।
  • हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि हमीरपुर सीट पर भाजपा को जीत मिली है. नालागढ़ और देहरा में कांग्रेस जीती है।
  • उत्‍तराखंड की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने परंपरा का निर्माण करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी को 449 मतों से पराजित कर दिया। वहीं बद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह भटोला ने 5224 वोटों से जीत दर्ज की है।
  • बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जीत गए हैं। बीजेपी के कलाधर मंडल दूसरे स्थान पर आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं।
  • मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में BJP ने जीत दर्ज कर ली है।
  • पश्चिम बंगाल में 4 सीटों पर TMC की जीत हुई है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com