Thursday - 11 January 2024 - 8:12 AM

जाने क्यों हिरासत में लिए राघव चड्ढा समेत 9 आप नेता

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक और केजरीवाल सरकार में मंत्री राघव चड्ढा समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि सभी नेता गृह मंत्री अमित शाह और एलजी अनिल बैजल के घर पर प्रदर्शन करने की तैयारी में थे लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

सूत्रों के मुताबिक, राघव चड्ढा के अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतु राज को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। राघव चड्डा का जहां उनके घर पर से हिरासत में लिया गया है, वहीं ऋतु राज को थाने ले जाया गया है। साथ ही राघव चड्ढा के घर के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक ऋतु राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज उन्हें एलजी साहब से मिलने जाना था। साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह किसी को आवाज उठने नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पीएम खातों में इस महीने के अंत तक आ सकता है 8.5% ब्याज

वहीं, राघव चड्ढा ने कहा कि BJP शासित MCD ने दिल्ली के इतिहास का सबसे बड़ा ₹2500 करोड़ का घोटाला किया। हमने गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलने का समय मांगा तो उन्होंने मुझे मेरे आवास से ही गिरफ्तार करवा लिया। साथ ही चड्डा ने हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह जी, आप अपनी पुलिस के दम पर अपनी पार्टी का भ्रष्टाचार क्यों दबाना चाहते हैं?

जानकारी के मुताबिक, उपराज्यपाल और अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली पुलिस को पत्र भेजा था। आप विधायक आतिशी ने उत्तरी दिल्ली जिले के डीसीपी को पत्र लिखकर उपराज्यपाल आवास पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी जबकि गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन के लिए नई दिल्ली जिले के डीसीपी को राघव चड्ढा ने चिट्ठी लिखी थी।

 

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com