Wednesday - 10 January 2024 - 8:33 AM

दहेज से परेशान महिला ने लगाई छत से छलांग, मौत

जुबली पोस्ट ब्यूरो

नई दिल्ली। नोएडा के वाजिदपुर गांव में रहने वाली युवती की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। आठ दिन से वह नोएडा सेक्टर-51 स्थित शिवालिक अस्पताल में भर्ती थी। युवती अपने ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज मांगे जाने से परेशान थी। इस कारण उसने बीते 24 अप्रैल को अपने घर के चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी।

युवती के मौत के बाद परिजनों ने फेज-3 थाने और अस्पताल में धरना दिया और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर रही। थाना निरीक्षक फेज-3 अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि युवती प्रीति कुमारी (19 वर्ष) पुत्री चमन सिंह की शादी बहलोलपुर निवासी रोहित (21 वर्ष) पिता शीशपाल से 28 जून को होनी थी।

लेकिन रोहित के परिजनों द्वारा युवती के परिवार के लोगों से दहेज के रूप में पांच लाख रुपये और एक स्कोर्पियो गाड़ी की मांग की थी। युवती के पिता ये सब देने में असमर्थ था। पिता को परेशान देख युवती 24 अप्रैल को अपने घर के छत से कूद गई। उसे शिवालिक अस्पताल में इंसेंटिव केअर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया था। जहां गुरुवार इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

थाना निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में रोहित और उसके पिता शीशपाल के खिलाफ मुकदमा 24 अप्रैल को ही लिखा जा चुका है। आरोपित अभी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने के लिए रोज दबिश दे रही है। जल्द ही वह पकड़ा जाएगा।

मृतक युवती का भाई आदेश ने बताया कि प्रीति की शादी पहले सोरखा गांव में अंकुर नाम के युवक से तय की गई थी। लेकिन रोहित अंकुर को फ़ोन कर के प्रीति से शादी करने पर मारने की धमकी देता था जिस कारण उससे शादी टूट गयी थी। उसके बाद रोहित के पिता ने दहेज नहीं लेने की बात कह कर शादी ठीक कराई थी, लेकिन जैसे- जैसे शादी के दिन नजदीक आते गए रोहित के पिता युवती के परिजनों परदहेज के लिए दबाव बनाते गए।

जिस कारण प्रीति ने आत्महत्या कर लिया। मृतक का भाई आदेश ने बताया कि आज जब मेरी बहन की मृत्यु हो गयी तब पुलिस ने आरोपित के घर का पता पूछा और आज ही पहली बार आरोपित के घर पुलिस गयी थी। अगर इस से पहले पुलिस दबिश देने गयी होती तो पुलिस को रोहित के घर का पता होता।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com