Monday - 5 August 2024 - 2:28 PM

पाकिस्तान में बस पर हमला, 14 की गोली मारकर हत्या

डेस्क

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक राजमार्ग पर 15 से 20 अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बस से यात्रियों को जबर्दस्ती नीचे उतारने के बाद 14 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। दो लोग भागने में सफल रहे। यह खबर पाकिस्तान के एक समाचार पत्र ने दी है।

पाकिस्तान से प्रकाशित डॉन समाचारपत्र ने खबर दी है कि कम से कम 14 यात्रियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई जबकि दो यात्री भाग निकलने में सफल रहे और नजदीकी जांच चौकी पर पहुंच गये। उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, सेना जैसी वर्दी पहने करीब 15 से 20 अज्ञात बंदूकधारियों ने कराची और ग्वादर के बीच चलने वाली पांच से छह बसों को रोका। उन्होंने ब्लूचिस्तान के ओरमारा इलाके में मकरान तटीय राजमार्ग पर एक बस को रोका, यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की और उनमें से करीब 16 को नीचे उतार लिया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि चौकी के और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच कर रहे है। हत्या की इस घटना के पीछे की वजह और पीडि़तों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। मालूम हो अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगा बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और गरीब प्रांत है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com