जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिलते ही शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल दिखा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने न सिर्फ दोहरा शतक जड़ा, बल्कि कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए इतिहास में अपनी जगह भी बना ली। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए यह गिल का लगातार दूसरा शतक है, लेकिन इस बार उन्होंने स्कोर को 250 के पार पहुंचाकर कुछ खास उपलब्धियां हासिल की हैं।
यहां डालिए नज़र शुभमन गिल की पारी के 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड्स पर, जो उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में बनाए:
1. इंग्लैंड में भारत की ओर से सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर
शुभमन गिल अब इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 1979 में सुनील गावस्कर द्वारा बनाए गए 221 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
2. इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान
गिल इंग्लैंड में बतौर कप्तान डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले एशियाई बन गए हैं। इससे पहले ये मुकाम किसी भी एशियाई कप्तान को हासिल नहीं था। तिलकरत्ने दिलशान ने जरूर 193 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह 200 पार नहीं कर सके थे।
3. एशिया के बाहर टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी
गिल की यह पारी एशिया के बाहर भारत की ओर से खेली गई सबसे बड़ी टेस्ट पारी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने सिडनी में 241 रन बनाए थे।
4. सबसे युवा भारतीय कप्तानों में शामिल
25 साल और 298 दिनों की उम्र में डबल सेंचुरी जड़कर शुभमन गिल, टेस्ट में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा मंसूर अली खान पटौदी ने किया था, जब वे सिर्फ 23 साल के थे।
5. टेस्ट में 250+ स्कोर करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज
गिल अब उस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें अब तक सिर्फ पांच भारतीयों का नाम था, जिन्होंने टेस्ट में 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग (4 बार), लक्ष्मण, द्रविड़, करुण नायर और विराट कोहली पहले ही इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
शुभमन गिल की इस धमाकेदार पारी ने न सिर्फ भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि वे कप्तानी की जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभा रहे हैं। यह पारी सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं, बल्कि आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिए एक मजबूत संदेश भी है।