जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू/श्रीनगर।अमरनाथ यात्रा 2025 की पवित्र शुरुआत 3 जुलाई से होने जा रही है। इससे पहले 2 जुलाई को पहला जत्था जम्मू स्थित आधार शिविर से रवाना होगा। हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर आते हैं और इस साल प्रशासन ने यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं।
सुरक्षा के लिए ट्रायल रन और मॉक ड्रिल
उधमपुर में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर तीर्थयात्रियों के लिए ट्रायल रन आयोजित किया। इसका उद्देश्य यात्रा मार्ग पर बलों के समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता का आकलन करना था। पुलिस उपाधीक्षक (DSP) प्रहलाद कुमार ने जानकारी दी कि यह मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही।
CRPF और पुलिस की सख्त तैनाती
CRPF ने यात्रा मार्ग की सुरक्षा को और मजबूत किया है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे (NH-44), जो यात्रा का मुख्य मार्ग है, उस पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। संवेदनशील इलाकों जैसे उधमपुर सेक्टर में हाईवे पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही 9 डॉग स्क्वॉड यूनिट्स को भी निगरानी के लिए लगाया गया है ताकि किसी भी खतरे को समय रहते नाकाम किया जा सके।
जॉइंट मॉक लैंडस्लाइड ड्रिल भी हुई
यात्रा के दौरान भूस्खलन की आशंका को देखते हुए भारतीय सेना, CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस और SDRF ने मिलकर जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर समरोली और तोल्डी नाला में संयुक्त मॉक ड्रिल आयोजित की। यह एक एहतियाती अभ्यास था ताकि आपात स्थिति में तुरंत राहत दी जा सके।
प्रशासन की अपील और व्यवस्थाएं
जम्मू-कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा,“सरकार की ओर से सरस्वती धाम में टोकन वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। श्रद्धालु भारी संख्या में आएं, प्रशासन उन्हें हर संभव सुविधा देगा।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें भोजन, चिकित्सा, परिवहन और आवास की व्यवस्थाएं शामिल हैं।
बालटाल और पहलगाम दोनों रूट होंगे सक्रिय
3 जुलाई से यात्रा की औपचारिक शुरुआत के बाद श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से अमरनाथ गुफा की ओर यात्रा कर सकेंगे। दोनों मार्गों पर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ CCTV और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
यात्रा में सुरक्षा के इंतजाम: एक नज़र
-
NH-44 पर अतिरिक्त फोर्स और पेट्रोलिंग
-
9 डॉग स्क्वॉड यूनिट्स निगरानी में
-
ट्रायल रन और मॉक ड्रिल सफल
-
सेना, पुलिस और SDRF की संयुक्त तैयारी
-
टोकन वितरण और बेस कैम्प तैयार
अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियां इस बार काफी पुख्ता नजर आ रही हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे यात्रा के नियमों का पालन करें और सरकारी दिशा-निर्देशों का सम्मान करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।