जुबिली न्यूज डेस्क
पटना: बिहार की राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शहर में 10 मिनट का ब्लैकआउट किया जाएगा। जिलाधिकारी पटना ने जानकारी दी कि यह मॉक ड्रिल शाम 7 बजे शुरू होगी, जिसका उद्देश्य नागरिकों को आपात स्थिति के लिए तैयार करना है।
डीएम के अनुसार, शाम 6:58 बजे पटना के चार प्रमुख स्थानों समेत राज्य के कुल 80 स्थानों पर दो मिनट तक सायरन बजेगा। इसके दो मिनट बाद यानी ठीक 7 बजे से 10 मिनट का ब्लैकआउट शुरू होगा। पटना के अलावा पूर्णिया, कटिहार, अररिया, बेगूसराय और किशनगंज जिलों में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
एक हजार से ज्यादा लोग रहेंगे तैनात
डीएम ने बताया कि इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, होम गार्ड और पुलिस बल के करीब एक हजार जवान शामिल होंगे। उन्होंने नागरिकों से मॉक ड्रिल में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ब्लैकआउट के दौरान सभी लोग अपने घरों और कार्यालयों की लाइटें बंद रखें और अनावश्यक रूप से मोबाइल फोन का उपयोग न करें, क्योंकि मोबाइल की रोशनी से भी ब्लैकआउट प्रभावित हो सकता है।
मॉक ड्रिल के दौरान सड़क पर रुके रहेंगे वाहन
जिलाधिकारी ने वाहन चालकों से भी आग्रह किया कि यदि मॉक ड्रिल के दौरान वे सड़क पर हों, तो 10 मिनट के लिए जहां हैं वहीं रुक जाएं। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास केवल सतर्कता और तैयारियों की जांच के लिए किया जा रहा है, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इमरजेंसी सेवाओं जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को इससे छूट दी गई है।
हवाई हमले से बचाव का अभ्यास
प्रशासन के मुताबिक, इस मॉक ड्रिल के जरिए दो मुख्य चीजों का अभ्यास किया जाएगा – पहला, यदि हवाई हमले जैसी स्थिति होती है तो सायरन बजाकर नागरिकों को अलर्ट करना; और दूसरा, सूर्यास्त के बाद हमला होने पर ब्लैकआउट करके नुकसान को कैसे कम किया जाए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां चिन्हित स्थानों पर सायरन बजाएंगी, जिससे लोगों को सचेत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान से आई आग ने फसल कर दी राख: किसानों को 20 लाख का नुकसान
डीएम ने कहा कि इस अभ्यास से यह परखा जाएगा कि संकट की घड़ी में नागरिक और प्रशासन कितनी जल्दी और प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया दे सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे मॉक ड्रिल में सहयोग करें और निर्देशों का पालन करें।