जुबिली न्यूज डेस्क
दशकों बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने पिछले साल सबसे अधिक तेजी से विस्तार किया है। कोरोना महामारी के कारण लगी तालाबंदी से आई सुस्ती के बाद अर्थव्यवस्था ने फिर से रफ्तार पकड़ी है।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अर्थव्यवस्था में 5.7 फीसदी की वृद्धि हुई है जो 1984 के बाद सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
यह भी पढ़ें : तो इस वजह से रीता बहुगुणा ने चुनावी राजनीति से संन्यास का किया एलान
यह भी पढ़ें : बाहुबली अतीक ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार
लेकिन, विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल आर्थिक वृद्धि की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है क्योंकि सरकार ने प्रोत्साहन पैकेज पर होने वाले खर्च को कम किया है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
इसके अलावा अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर महंगाई और ओमिक्रॉन जैसे नए कोरोना वायरस वेरिएंट का खतरा भी मंडरा रहा है।
विश्व बैंक के अनुमान के अनुसार इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था 3.7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।
कैपिटल इकोनॉमिक्स में वरिष्ठ अमेरिकी अर्थशास्त्री एंड्रयू हंटर कहते हैं, ”अमेरिका में ओमिक्रॉन की लहर का मतलब है कि 2022 की शुरुआत में अर्थव्यवस्था कमजोर रहेगी और पूरे साल भी आर्थिक वृद्धि कुछ निराश कर सकती है।ÓÓ
साल 2020 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट आई थी। अमेरिका का सकल घरेलू उत्पाद 3.4 प्रतिशत पर आ गया था।
यह भी पढ़ें : ये वो पांच चेहरे हैं जो राष्ट्रपति बनने की दौड़ में सबसे आगे
यह भी पढ़ें : ओवरटेक कर रोकी बस और ड्राइवर पर बरसा दीं गोलियां
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए
लेकिन, सरकार से मिले प्रोत्साहन पैकेज के बाद साल 2021 में अर्थव्यवस्था ने बेहतरीन वापसी की थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
