Sunday - 7 January 2024 - 1:16 PM

‘टीपू सुल्तान के बारे में भाजपा से हमें जानने की जरूरत नहीं’

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने पर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर चल रहे विवाद में शिवसेना ने भाजपा को घेरा है।

शिवसेना सांसद व प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि भाजपा को लगता है कि इतिहास की जानकारी उसे ही है। हमेंं भी टीपू सुल्तान के बारे में पता है। हमें भाजपा से ये जानने की आवश्यकता नहीं। राज्य सरकार फैसले लेने में सक्षम है। नया इतिहास मत लिखिए। आप दिल्ली में इतिहास बदलने की कोशिश करते रहिए, लेकिन आप सफल नहीं होंगे।

ह भी पढ़ें :  दिल्ली विश्वविद्यालय में खुलेगी ‘गौशाला’

यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2.86 लाख नए केस, 573 मौत

यह भी पढ़ें :  दिल्ली : महिला को अगवा कर किया गैंगरेप, कालिख पोतकर घुमाया

मुंबई में गणतंत्र दिवस के मौके पर मलाड के एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नामकरण टीपू सुल्तान के नाम पर करने को लेकर बखेड़ा शुरू हुआ था।

प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा और विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के इस फैसले का जमकर विरोध कर रही है।

यह भी पढ़ें :   दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को यूपी सरकार ने दी यह सुविधा

यह भी पढ़ें :  WI के खिलाफ रोहित को कमान, UP के कुलदीप यादव की वापसी

यह भी पढ़ें :  कार खरीदने आया नितेश भारद्वाज तो लुटेरा निकला

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकताओं ने बीएमसी के इस फैसले के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया।

मीडिया से बात करते हुए भाजपा के एक विधायक अतुल भटखलकर ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो मलाड के इस मैदान का नाम फिर से बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रख दिया जाएगा।

विधायक ने दावा किया कि शिवसेना का हिंदुत्व बेकार है और मुंबई के लोगों ने शिवसेना का असली चेहरा देख लिया है।

उन्होंने कहा कि असलम शेख वहीं इंसान है, जिन्होंने याक़ूब मेमन का समर्थन किया था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस फैसले पर आपत्ति जताई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com