जुबिली न्यूज डेस्क
कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्मसंसद में महात्मा गांधी को गाली देने वाले धर्मगुरु कालीचरण महाराज सलाखों के पीछे तो पहुंच गए हैं लेकिन इस पर राजनीति नहीं थमी है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था, जिस पर एमपी सरकार ने आपत्ति जतायी थी।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा था कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इससे इनकार किया।
यह भी पढ़ें : शराब पीने से होता है AIDS, बोले नीतीश तो तेजस्वी ने कही ये बात
यह भी पढ़ें : पीयूष जैन व सपा एमएलसी के यहां छापे को लेकर अखिलेश ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : पीयूष जैन के बाद अब सपा MLC के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16,764 मामले, ओमिक्रॉन के केस बढ़े

वहीं एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री समेत बीजेपी के नेता ये बताएं कि वे कालीचरण की गिरफ्तारी से ख़ुश हैं या दुखी।
इसके साथ ही उन्होंने कालीचरण महाराज पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये कालीचरण नहीं बल्कि गालीचरण हैं।
“कालीचरण” नहीं ये “गालीचरण” है- मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 31, 2021
शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कालीचरण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस बधाई की पात्र है कि ऐसे शख्स को पकड़कर कोर्ट में खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित महिला ने विमान के शौचालय में बिताए 5 घंटे
यह भी पढ़ें : कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर ला रहे हैं दुनिया में ‘कोरोना की सुनामी’
हमारी सरकार गांधी के रास्ते पर चल रही है और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाले, गोडसे और सावरकर की राह पर चल रहे हैं.
देश विभाजन के लिए गांधी नहीं जिन्ना और सावरकर जिम्मेदार हैं.#गांधी_हमारे_अभिमान
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 31, 2021
सीएम बघेल ने कहा- नफरत फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है, ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। हम नेहरू और गांधी के समाज को खंडित नहीं होने देंगे। हमारी सरकार गांधी के रास्ते पर चल रही है और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाले, गोडसे और सावरकर की राह पर चल रहे हैं। देश विभाजन के लिए गांधी नहीं जिन्ना और सावरकर जिम्मेदार हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
