जुबिली न्यूज डेस्क
देश में आज यानी 21 जून से कोरोना टीकाकरण का बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। देशभर में आज से 18 साल से ऊपर के लोगों को केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं होगा।

बंगाल में ममता सरकार आज से सभी के लिए वैक्सीनेशन शुरू नहीं करेगी। इसकी वजह है वैक्सीन की कमी। जी हां, वैक्सीन की कमी की वजह से बंगाल में ऐसा नहीं हो रहा।
ये भी पढ़े: राज्यपाल धनखड़ का खुलासा, कहा- ममता ने रात में…
ये भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस में नहीं थम रहा विवाद, सिद्धू ने दिखाए तेवर
अब तक 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेट करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पास थी, लेकिन आज से ये जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। इसके तहत अब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। हालंाकि प्राइवेट अस्पतालों में पैसे देकर भी वैक्सीन लगवाने का ऑप्शन होगा।
ये भी पढ़े: आखिर योगी ही भारी पड़े
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : राम नाम पर लूट है लिखापढ़ी में लूट
देश के कई राज्यों में आज से कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो रहा है। लेकिन बंगाल इससे अछूता रहेगा।
बंगाल में अब तक 1.89 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। इनमें से 1.46 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है, जबकि 42.58 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
