जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्थिक विकास को लेकर सरकार पर तीखा तंज करते हुए कहा कि वह सकल घरेलू उत्पाद- जीडीपी बढ़ाने में फिसड्डी साबित हुई है लेकिन गैस, डीजल, पेट्रोल-जीडीपी की विकास दर तेज़ी से बढ़ रही है जिससे आम लोगों के सामने संकट खड़ा हो रहा है।
राहुल ने ट्वीट किया- मोदी जी ने ‘जीडीपी’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है। जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त।
ये भी पढ़े: अब फोन पर मिलेगी बजट से जुड़ी हर जानकारी
ये भी पढ़े: क्या नड्डा की रणनीति से मजबूत होगी बीजेपी
मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है!
जनता महँगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त। pic.twitter.com/FsiG8ECajk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 24, 2021
साथ ही उन्होंने एक अखबार की कटिंग पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि छह माह के दौरान घरेलू रसोई गैस के दाम 93.5 रुपए बढ़ चुके हैं जबकि डीजल 83.64 रुपए और पेट्रोल के दाम 91.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।
ये भी पढ़े: CM योगी ने बताया कितनी हुई यूपी में प्रति व्यक्ति आय
ये भी पढ़े: पहले तेंदुए को खाया, फिर निकले सौदा करने, पुलिस ने दबोचा तो उठा पर्दा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
