जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. ईरान ने जनरल क़ासिम सुलेमानी की ड्रोन हमले में की गई हत्या को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है. इस गिरफ्तारी के लिए ईरान ने इंटरपोल की मदद भी माँगी है.

तेहरान के अधिकारी अल्कासी मेहर ने बताया कि ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल कासिम सुलेमानी पर बगदाद में किये गए ड्रोन हमले में डोनाल्ड ट्रम्प समेत 30 से ज्यादा लोग शामिल थे. इन लोगों ने 3 जनवरी को ड्रोन हमले के ज़रिये जनरल कासिम सुलेमानी और अन्य सैन्य अधिकारियों की हत्या कर दी थी. अल्कासी मेहर ने बताया कि इंटरपोल से इस गिरफ्तारी के लिए मदद माँगी है ताकि इन लोगों से इस हमले के सम्बन्ध में पूछताछ की जा सके.
यह भी पढ़ें :कराची के स्टॉक एक्सचेंज में घुसे आतंकी, पांच नागरिकों की मौत
यह भी पढ़ें : दुनिया भर में एक करोड़ के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
यह भी पढ़ें : लादेन को “शहीद” कहना इमरान को पड़ा महंगा
यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल विवाद : दस गज के लिए है लड़ाई
ईरान ने कहा है कि ट्रम्प के राष्ट्रपति पद से हट जाने के बाद भी उनके खिलाफ मुकदमा चलता रहेगा. ईरान ने इंटरपोल से ट्रम्प और अन्य लोगों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. इंटरपोल ने इस मुद्दे पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया है. इस वाक्ये के बाद ईरान और अमेरिका के बीच कड़वाहट और बढ़ जाने की संभावना है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
