
जुबली न्यूज़ डेस्क
आमतौर पर हेडफ़ोन लगा के संगीत सुनना गलत माना जाता है। वहीं ज़्यादा हेडफोन लगा के संगीत सुनने से बहरेपन का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन अगर इसे एक सीमित समय के बंधे हुये नियम से सुना जाये तो इसके कई गजब के फ़ायदे है…तो आइए जानते है उन फायदों के बारें में
1. कई अध्ययनों द्वारा यह स्पष्ट हो चुका है की संगीत मानसिक तनाव को कम करता है कई जगहों पर तनाव को दूर करने के प्रोग्राम्स भी चलाये जाते है जहाँ धीमा संगीत मन को सुकून पहुँचता है।
2. संगीत सुनने वालों शौकीनों में बच्चों के अलावा बुजुर्ग भी होते है,संगीत बच्चों में स्मरण शक्ति बढ़ाने के साथ साथ तार्किक क्षमता भी विकसित करता है।
3.आज की भागदौड़ भरी लाइफ में तनाव हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है ऐसे में संगीत मन को तनाव से सबसे बेहतर तरीके से बचाता है,संगीत सुनने से झुंझलाहट और चिड़चिड़ापन तुरंत गायब हो जाता है।
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार ने सरकारी विभागों पर लगाया एस्मा एक्ट, जाने क्या होता है
यह भी पढ़ें : राहुल की डाक्यूमेंट्री में क्या है खास, आप भी देखिए VIDEO
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
