स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। खेलों की दुनिया में भी कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। कई खेल प्रतियोगिताओं को टाल दिया गया है। इस बीच चेस के मशहूर खिलाड़ी भारतीय ग्रैंडमास्टर व 5 बार के वल्र्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथन आनंद जर्मनी में फंस गए है। जानकारी के अनुसार कोरोनावायस व वीजा प्रतिबंधों के चलते आनंद का लौटना अभी संभव नहीं है।
बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए आनंद फरवरी में जर्मनी के दौरे पर गए थे लेकिन इसी दौरान जर्मीनी में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी और इस वजह से आनंद भी जर्मनी में फंस गए है।
ये भी पढ़े: जानिए क्यों अमिताभ ने संडे दर्शन को किया स्थगित
इतना ही नहीं जर्मीन में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसके चलते आनंद ने खुद को खुद को एक हफ्ते से आइसोलेशन में है। हालांकि उम्मीद है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में आनंद चेन्नई लौट सकते हैं।
आनंद ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत खराब अनुभव है। जीवन में पहली बार खुद को आइसोलेट करने के लिए मजबूर हो रहा हूं। मैं हर रोज सुबह उठकर बेटे अखिल और पत्नी अरुणा से वीडियो कॉल पर बात करता हूं। हम एक-दूसरे से बात करके खुश रहने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़े: IPL पर दादा बना रहे नया प्लान
आनंद ने कहा कि वे इंटरनेट पर दोस्तों से चैट या फिर लंबी सैर करके दिन बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में मेरे दोस्त परेशान हैं। मेरे पास सभी से बात करने का काफी समय है। मैं दिन में एक या दो बार सैर पर जाता हूं। इस दौरान रास्ते में जब भी कोई मिलता है, तो उससे कुछ मीटर की दूरी बनाकर रखता हूं।
ये भी पढ़े: …तो यूपी में कोरोना वायरस जेल भी पहुंचा सकता है
उधर आनंद की पत्नी अरुणा ने कहा कि मैं बहुत बुरा अनुभव कर रहीं हूं, क्योंकि वे वहां (जर्मनी) फंसे हैं। हालांकि, हमें इसके लिए भी आभारी होना चाहिए कि उनकी स्थिति अन्य फंसे हुए लोगों से बेहतर है। हम उन्हें हर रोज याद करते हैं और उन्हें याद दिलाते हैं कि अच्छा खाना खाएं और हाथ बार-बार धोएं। उम्मीद है कि वे महीने के आखिर में लौट आएंगे।
ये भी पढ़े: सिंधिया समर्थक विधायकों ने वीडियो जारी कर जताई खतरे की आशंका
बता दें कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। इतना ही नहीं चीन के बाद ईरान, इटली, अमेरिका और भारत सहित दुनिया भर के कई देश इसकी चपेट आ गए है। भारत में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
