स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के चिडिय़ाघर में उस समय हडंकम्प मच गया जब एक व्यक्ति शेर के बाड़े में जा पहुंचा। इतना ही नहीं लोगों ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वह झट से बाड़े में छलांग लगा डाली।
इसके बाद वहां पर लोग दहशत में आ गए है। इसके बाद वह शख्स शेर के सामने जाकर बैठ गया और उसको छेडऩे की पूरी कोशिश की लेकिन ईश्वर की कृपा से शेर से उसे कुछ नहीं किया।
https://twitter.com/imKarthiik/status/1184754957439778816
हालांकि कुछ देर बाद शेर ने उस शख्स पर झपटा मारा लेकिन कुछ भी हानि नहीं पहुंच सकी। उधर युवक को लेकर जानकारी है कि वह मानसिक रूप से बीमार और कमजोर है।

आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ कर रही है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह शख्स शेर के सामने बेखौक नजर आाया। ऐसा नहीं है कि इस तरह का मामला पहली बार हुआ है। उससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
