Monday - 8 January 2024 - 6:09 PM

पाकिस्तान में 19 घंटों में 88% लोगों ने सर्च किया ‘नरेंद्र मोदी’

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के संकेत मिले के बाद हर कही पी एम मोदी की चर्चा हो रही है।  ऐसे में पड़ोसी देश पाकिस्तान में इंटरनेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब सर्च किया जा रहा है।

हालही में आये गूगल सर्च के आंकड़ों के मुताबिक 19 मई 2019 की शाम 4.26 मिनट से लेकर 20 मई को दोपहर 11.22 बजे तक ‘नरेंद्र मोदी’ कीवर्ड को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।  पड़ोसी देश में 88% लोगों ने ‘नरेंद्र मोदी’ को सर्च किया. इस मामले में उन्होंने भारतीयों को भी पीछे छोड़ दिया है।

पी एम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के लोगों के दिलो दिमाग पर छाए गये है।  इसकी वजह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई पहली सर्जिकल स्ट्राइक जिसके बाद पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक करने का काम भी मोदी ने ही किया।  इसीलिए पाकिस्तान का डरना स्वाभाविक है कि अगर मोदी लौटे और उसके आतंकियों ने कोई ऊंच नीच की तो भारत की कार्रवाई को पूरी दुनिया एक सुर में सही ठहराएगी।

पाकिस्तान की सेना ये कबूल करने में नाकाम है कि भारत उसके घर में घुसकर आतंकवादियों को मार गया फिर भी दुनिया पीएम मोदी के साथ खड़ी हो गई।

पाकिस्तान की चिंता बलूचिस्तान को लेकर भी है।  जहां उसकी सेना के अत्याचार के खिलाफ स्थानीय लोग हथियार उठा चुके हैं. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को डर है कि मोदी के आने से उसके खिलाफ बगावत तेज हो सकती है।

क्‍या इस ब्राह्मण चेहरे के वजह से बड़े नेता छोड़ रहें हैं मायावती का साथ

अपनी गलती को भारत पर डालना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है।  जिसे प्रधानमंत्री मोदी की वापसी का संकेत दे रहे एग्जिट पोल्स ने और भी गहरा कर दिया है। अब पाकिस्तान को डर ये है कि उसकी अर्थव्यवस्था चौपट है।  लेकिन भारत तेजी से दुनिया की महाशक्ति बनता जा रहा है।  ऐसे में भविष्य में भी अगर मोदी की तरफ से बालाकोट जैसी कार्रवाई हुई तो चीन भी उसका साथ नहीं देगा।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com