जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। धीरज (34) और नूर (33) रनों की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के कमाल से हिमालय क्लब ने 7 वीं श्रीमती नीलम टी -20 कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग 2022 के खिताबी मुकाबले में क्रिकेट बुडडीएस को 50 रन के बड़े अंतर से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है।
जीसीआरजी मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में हिमालय क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हिमालय क्ल्ब ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन का मामूली स्कोर बनाया।
इस स्कोर में धीरज (34) और नूर (33) रनों की अहम पारी खेली जबकि राकेश जोशी (16) और अनिल लाल (14) रन का अहम योगदान दिया। वहीं क्रिकेट बुडडीएस की तरफ से नैय्यर जमाल ने तीन विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट बुडडीएस की टीम शुरू से संघर्ष करती नजर आई और पूरी टीम 17.3 ओवर में 101 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। अनिल लाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाये जबकि राजेंद्र ने तीन विकेट लिए।
- हिमालयन क्लब 50 रन से जीता
- मैन ऑफ द मैच – अनिल लाल
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – अंशुल कपूर (Cricket Buddies ) 232 रन
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – राजेंद्र कुमार (हिमालयन क्लब) 10 विकेट
- मैन ऑफ द सीरीज – अनिल लाल (हिमालयन क्लब) 130 रन और 7 विकेट
- सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर – सिद्धार्थ केशरवानी (बीडब्ल्यूसीए)
- सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – देवेश कुमार (तारिक क्लब)
- मुख्य अतिथि – नीलम देवी और श्री ओमकार यादव (एमडी) जीसीआरजी कॉलेज)