Saturday - 10 June 2023 - 12:35 PM

क्राइस्टचर्च आतंकी हमले में 6 भारतीयों की मौत

न्यूज डेस्क। क्राइस्टचर्च के दो मस्जिदों में गोलीबारी कर 49 नमाजियों की हत्या के आरोपी आतंकी ब्रेंटन टैरेंट (28) को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। जज ने उसके खिलाफ हत्या के आरोप तय किए हैं।

सुरक्षा कारणों के चलते सुनवाई बंद कमरे में हुई। आरोपी ने अदालत में जमानत की कोई अर्जी नहीं दी है। पांच अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई तक उसे हिरासत में रखा जाएगा।

क्या था मामला

बता दें कि शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर हुए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले में कुल 7 भारतीय शिकार हुए थे, जिसमें  6 भारतीयों की मौत हो गई है। इसमें से 4 गुजरात के थे, जिनकी मौत हो चुकी है। वहीं, तीन लोग हैदराबाद के थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है।

 बांग्लादेश और पाकिस्तानी के दो-दो नागरिकों की मौत

न्यूजीलैंड में हुए अब तक के सबसे बुरे आतंकवादी हमले में बांग्लादेश के दो नागरिकों की मौत हो गई, पांच घायल हो गए और तीन लापता हैं। इस हमले में दो पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गए हैं, जिसमें से एक की मौत हमले के दौरान हुई थी।

Jubilee Post

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com