Friday - 12 January 2024 - 1:31 AM

Attention ! Market में 500 रुपये के 2 तरह के नोट, फ़ौरन चेक करें

जुबिली स्पेशल डेस्क

मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। इस वजह से हर वो खबर उसको पहले पता चल जाती है जो अगले दिन अखबार में छपने वाली होती है।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को स्थानीय खबरों के साथ-साथ इंटनेशनल न्यूज की जानकारी भी जल्द मिल जाती है।

वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर वीडियो या फिर कोई सूचना पोस्ट करतेहैं तो वो फौरन वायरल हो जाती है। कई लोग वीडियो और फोटो के माध्यम से इतने ज्यादा मशहूर हो जाते हैं कि रातों-रात स्टार बन जाते हैं लेकिन वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना भी देते हैं जिसकी वजह से आम लोग भी काफी परेशान होना पड़ता है। अब 500 के नोट को लेकर कई चीजे इन दिनों वायरल हो रही है।

बाजार में 500 के 2 तरह के नोट उपलब्ध हैं और दोनों नोटों में बहुत कम अंतर है। इन दोनों तरह के नोटों में से एक को नकली बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वीडियो में मौजूद नोट को फर्जी बताया गया. तो हम आपको बताते हैं कि असली नोट कौन से हैं।

एक वायरल खबर की माने तो इसमें कहा गया है कि आपको 500 रुपये का वो नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास नहीं बल्कि गांधीजी की तस्वीर के पास है।

इस तरह की सूचना से लोग काफी परेशान हुए है लेकिन अब पता चला है कि ये दावा फर्जी है, इसपर विश्वास नहीं करना चाहिए।असली वीडियो के फैक्ट चेक के बाद पता चला कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। बाजार में चल रहे दोनों तरह के नोट असली हैं।

प्रेस सूचना ब्यूरो की तथ्य-जांच यूनिट पीआईबी फैक्ट चेक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही 500 रुपये के नोट के बारे में फर्जी खबरों के प्रति लोगों को सचेत किया है। RBI के अनुसार दोनों तरह के नोट वैध हैं।

अगर आपके पास 500 का कोई नोट है तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आरबीआई
के अनुसार दोनों तरह के नोट वैध हैं.।

महात्मा गांधी की तस्वीर वाली नई सीरीज में 500 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर हैं। नोट के पिछले हिस्से पर ‘लाल किला’ बना हुआ है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। नोट का बेस रंग स्टोन ग्रे है। नोट में अन्य डिजाइन और ज्योमैट्रिक पैटर्न हैं जो समग्र कलर स्कीम के साथ संरेखित हैं, दोनों आगे और पीछे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति और ट्विटर पर पोस्ट में कहा था कि आरबीआई को जानकारी मिली है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में 500 रुपये के नोट सिस्टम से गायब होने की खबर गलत है।

प्रिंटिंग प्रेस से मिली जानकारी को गलत समझा गया और यह जानना जरूरी है कि प्रिंटिंग प्रेस में जो भी नोट छपते हैं, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। इन बैंक नोटों के उत्पादन, भंडारण और वितरण की निगरानी आरबीआई द्वारा पूरे प्रोटोकॉल के साथ की जाती है और इसके लिए एक मजबूत प्रणाली मौजूद है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com