Saturday - 26 October 2024 - 1:26 PM

छात्रा के साथ 5 लोगों ने दुष्कर्म का किया प्रयास, विरोध करने पर मिली सजा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर- 39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा के साथ 5 लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया।

अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रणविजय सिंह के अनुसार 13 वर्षीय छात्रा देर रात अपने घर से बाहर जा रही थी, तभी शोएब, जुनैद खान, नदीम, अफसीन तथा आदिर नामक 5 लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। पांचों ने किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया जब उसने विरोध किया तो पांचों ने उसके साथ मारपीट की।

ये भी पढ़े: सुशासन बाबू को मोदी की लोकप्रियता का सहारा

ये भी पढ़े: ये है कृषि बिलों पर सरकार और किसानों की बीच बढ़ते टकराव की वजह

पुलिस के अनुसार किसी तरह से बचकर किशोरी अपने घर गई। वहां भी पहुंचे आरोपियों का जब लड़की के भाई- भाभी ने विरोध किया तो इन लोगों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी।

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए तथा लोगों ने शोएब और जुनैद को पकड़ लिया, जबकि उनके तीन साथी मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

ये भी पढ़े: गूगल प्ले करते है इस्तेमाल तो जान ले ये काम की खबर

ये भी पढ़े: शिवसेना-बीजेपी में आखिर चल क्या रहा है ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com