Monday - 15 January 2024 - 12:50 PM

यूपी में फिर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

अंबेडकरनगर। आजमगढ़ सीमा पर अम्बेडकर नगर जिले में जहरीली शराब का सेवन करने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मखदूमपुर गांव में मंगलवार को शराब का सेवन करने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने बेचैनी और चेतनाशून्य होने की शिकायत की। उन्हें जैदपुर थाना क्षेत्र के एक नजदीकी निजी क्लिनिक में ले जाया गया।

ये भी पढ़े:इस वायरोलॉजिस्ट ने बताया-कब खत्म होगी कोरोना की दूसरी लहर

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश : कोरोना टेस्ट कराने से कतरा रहे गांव के लोग

जबकि तीन की रास्ते में ही मौत हो गई, दो अन्य ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस केवल दो शवों के लिए ही शव परीक्षण के लिए भेज सकी, जबकि ग्रामीणों ने जल्द ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

आजमगढ़ के मिट्टूपुर इलाके में शराब की दुकान के मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के अनुसार जैदपुर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर, एक सब-इंस्पेक्टर और दो बीट कांस्टेबल को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मरने वालों की संख्या फिलहाल पांच है और हम अवैध शराब की बिक्री की जांच कर रहे हैं। हम पीड़ितों में से एक की शव परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और जैदपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़े:गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- अस्पताल के पास नहीं थी पर्याप्त ऑक्सीजन

ये भी पढ़े: RSS-BJP के ‘पॉजिटिविटी कैंपेन’ पर क्या बोले-राहुल गांधी व प्रशांत किशोर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com