जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 एयरपोर्ट्स को अब नागरिक विमान परिचालन के लिए फिर से खोल दिया गया है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर इस संबंध में जानकारी दी।
उत्तर और पश्चिम भारत के जिन हवाई अड्डों को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया था, उन्हें अब नागरिक उड़ानों के लिए खोलने की अनुमति दे दी गई है। AAI ने NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर यह निर्देश सभी एयरलाइनों और संबंधित एजेंसियों को दिया है।
किन एयरपोर्ट्स को खोला गया है?
जिन 32 एयरपोर्ट्स को दोबारा से संचालन के लिए मंजूरी मिली है, उनमें ये शामिल हैं:
➡ अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन
➡ जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह
➡ लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई
200 से अधिक उड़ानें हुई थीं रद्द या प्रभावित
ऑपरेशन सिंदूर के चलते देश की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इन एयरपोर्ट्स से 200 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द या री-शेड्यूल कर दी गई थीं। इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
️ भारत की एयरलाइनों ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों ने यात्रियों से अपनी यात्रा से पहले एयरलाइन की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी लेने की अपील की है, ताकि किसी भ्रम या परेशानी से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें-नेपाल बॉर्डर पर योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन, 350 अवैध धार्मिक स्थल हटाए गए
सीजफायर और LOC पर शांति के बाद फैसला
एएआई ने बताया कि 10 मई को भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा और 11 मई को LOC पर स्थिति सामान्य होने के बाद ही यह निर्णय लिया गया। अब ये एयरपोर्ट तत्काल प्रभाव से पूरी तरह नागरिक विमान सेवा के लिए उपलब्ध हैं।