Sunday - 7 January 2024 - 1:14 AM

बदली सी नजर आएगी संसद, 300 सांसद पहली बार जीते हैं चुनाव

न्यूज़ डेस्क।

लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने रिकॉर्ड सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 300 का आकंड़ा पार करके अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की है। चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए के सभी घटक दल मिलकर 353 सीटों पर कब्जा किया है। इतिहास में पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने 300 का आंकड़ा छुआ है।

भारतीय चुनाव प्रणाली पर नजर रखने वाली एक संस्था के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में 197 निवर्तमान सांसद फिर से निर्वाचित हुए हैं। जबकि नयी लोकसभा में 300 ऐसे सदस्य भी होंगे जो पहली बार सदन के लिए निर्वाचित हुए हैं। पिछली यानी 16वीं लोकसभा में 314 सांसद ऐसे थे जो पहली बार चुने गए थे।

सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सांसदों में कई फेमस चेहरे भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल ने अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता है। तो वहीं क्रिकेटर गौतम गंभीर, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, हंस राज हंस, सन्नी देओल जैसी चर्चित हस्तियां भी इस बार संसद पहुंचेंगे।

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर में मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ को 82,453 मतों से हराया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल को हराकर कानपुर सीट जीत ली ।

भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल ने क्रमशः इलाहाबाद और फूलपुर सीटों से जीत दर्ज की। अन्य विजेताओं में लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और भाजपा के तेजस्वी सूर्य भी शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com