क्राइम डेस्क
राजधानी दिल्ली से सटे इलाके में इनोवा गाड़ी में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में पॉश सेक्टर 40 में इनोवा गाड़ी में खून से सनी लाश मिलने से हडकंप मच गया। कंट्रोल पुलिस से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच की तो मृतक की पहचान दिनेश(28) के रूप में हुई।
हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दिनेश ने पिस्तौल से खुद को गोली मार आत्महत्या की है।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के पॉश इलाके में देर रात एक युवक की लाश इनोवा गाड़ी में मिली थी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच कर बताया कि मृतक दिनेश की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें दिनेश ने किसी गुरप्रीत नाम के शख्स से 50 लाख रूपये लेने की बात लिखी है। पुलिस ने बताया की गुरप्रीत काफी समय से पैसे देने में आनाकानी कर रहा था।
साथ ही दिनेश ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार भी गुरप्रीत को ही बताया। वहीं पुलिस ने मामले को दर्जकर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
पुलिस की जांच में इस बात की भी जानकारी की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम का लेन-देन किस मकसद के लिए किया गया था। हो सकता हो कही यह सब सट्टे से जुड़े लेन-देन का मामला हो ये ऐसे तमाम बड़े सवाल हैं, जिनके जवाब ढूढ़ने में पुलिस गंभीरता से लगी है। इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस गुरप्रीत की भी तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द इस मामले में खुलासा करेगी।