न्यूज़ डेस्क
पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में अपेक्षाकृत कमी देखी जा रही थी लेकिन पिछला दिन यानी बुधवार को कोरोना के मामलों को लेकर काफी बुरा रहा।पूरी दुनिया में बीते 24 घंटों में 84,515 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,82,372 पहुंच गई हैं। साथ ही इसके संक्रमण से करीब 8000 लोगों ने अपनी जान गंवा दी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,560 हो गया है।
बुधवार का दिन अमेरिका (USA) और फ्रांस (France) के लिए काफी बुरा साबित हुआ। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में हुई मौतों ने नए रिकॉर्ड कायम किये हैं। पिछले 24 घंटों में 2569 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 28,529 पहुंच गया है। अकेले न्यूयॉर्क में मौतों की संख्या 10 हज़ार पर गयी है। जबकि संक्रमितों की संख्या 6,44,089 तक पहुंच गई है।
कोरोना के संक्रमण के मामलों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खासा चिंतित लग रहे हैं।राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर सीनेट से नामांकन की पुष्टि नही होती है तो कांग्रेस को भंग कर देंगे।
अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश स्पेन रहा। यहां भी
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,599 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,80,659 हो गए हैं। यहां 557 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा अब बढ़कर 18,812 हो गया है। महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक स्पेन में संक्रमण के मामलों में लगातार छह दिन तक गिरावट के बाद संक्रमित लोगों की संख्या में पांच हजार से अधिक की वृद्धि हुई है।
ट्रंप के फैसले पर WHO ने जताया दुख
गौरतलब है कि मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को दिए जाने वाले अनुदान पर रोक लगाने का फैसला किया था । इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को दुख जताया। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अदानोम गेब्रेयसस ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें अफसोस है कि अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को दिए जाने वाले अनुदान पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।’