Thursday - 11 January 2024 - 11:02 AM

यूपी के 25 PCS अफसर बनेंगे IAS, 15 मई को होगी DPC

न्यूज़ डेस्क।

प्रदेश के पीसीएस अफसरों की आईएएस काडर में प्रोन्नति की डीपीसी की बैठक 15 मई यानी बुधवार को होगी। यह प्रमोशन वर्ष 2018 की रिक्तियों के आधार पर होंगे। इस साल की रिक्तियों के आधार पर यूपी के 25 पीसीएस अधिकारी आईएएस काडर में प्रोन्नत हो जाएंगे। मई के महीने में यूपी में 25 नये IAS अफ़सर मिलेंगे।

डीपीसी की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी के मुख्य सचिव डा।अनूप चंद्र पांडेय और राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार दिल्ली जाएंगे। बता दें कि प्रोन्नत होने वाले अफसरों में वर्ष 1997 से लेकर वर्ष 2000 बैच तक के अफसरों के नामों पर विचार करके तय किया जाएगा।

बता दें कि नियुक्ति विभाग ने लोक सेवा आयोग को 75 PCS अफ़सरो का नाम भेजा था, जिसमें 1997 से 2000 बैच तक के PCS अफ़सर शामिल थे। लेकिन IAS बनने का ख़्वाब सिर्फ़ 1997 बैच के PCS अफ़सरो का पूरा होगा।

प्रोन्नत होने वाले अफसर

जिन अफसरों को प्रोन्नत होना है उनमें धर्मेंद्र प्रताप सिंह, शिशिर, विशाल भारद्वाज, डा. राकेश वर्मा, शुभ्रांत कुमार शुक्ल, प्रवीण मिश्रा, मनोज कुमार, देवीशरण उपाध्याय, डा. चंद्रभूषण, बृजराज सिंह यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह-द्वितीय, महेंद्र वर्मा, हरीश चंद्र, राहुल सिंह, अनीता वर्मा सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, घनश्याम सिंह, डा. विजय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश पटेल, अच्छेलाल सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह सचान, डा. कंचन शरण, रघुवीर और डा. वंदना वर्मा के नाम शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com