Thursday - 11 January 2024 - 1:37 AM

20 करोड़ कैश, 3 KG सोना… अर्पिता की ये हैं कहानी! एक और घर से फिर मिला नोटों का ‘पहाड़’

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले में हर दिन नये-नये खुलासे मिल रहे हैं। इतना ही जांच की आंच कई लोगों तक पहुंचती नजर आ रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल में सामने आए शिक्षा घोटाले में अर्पिता मुखर्जी की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है।

बुधवार की दोपहर उनके दूसरे घर पर ईडी की टीम पहुंची। यहां पर भी नोटों का बड़ा अंबार मिलने की खबर है।एक बार फिर उनके घर पर बड़ी संख्या में पैसे मिले हैं। ईडी की एक टीम उनके दूसरे घर पर मौजूद है और जांच की जा रही है।

स्थानीय मीडिया की माने तो एक बार फिर ईडी ने नोट गिनने वाली मशीनें मंगवानी पड़ी है। अभी तक ईडी ने इस घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया है और तीन किलो सोना भी जब्त किया है।

स्थानीय मीडिया की माने तो  इस बार अर्पिता के क्लब टाउन वाले अपॉर्टमेंट में रेड मारी थी। इस तरह से अभी तक ईडी ने इस मामले में 42 करोड़ कैश मिला है। पिछली रेड में अर्पिता के घर से 20 से ज्यादा फोन और कई कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए थे।

ये भी पढ़ें-इमरजेंसी में अटल बिहारी का किरदार निभाएंगे ये एक्टर, FIRST LOOK हुआ जारी

ये भी पढ़ें-आजकल नो मेकअप लुक कर रहा ट्रेंड, खूबसूरती दिखने के लिए लड़कियां कर रही ये काम

इसी शिक्षा घोटाले मामले में ईडी पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे लगातार पूछताछ हो रही वही उनसे ब्लैक डायरी को लेकर भी कई सवाल पूछे जा रहे है। इस डायरी को लेकर कहा जा रहा है कि बंगाल सरकार के Department of Higher And School Education की है और इसमें कई राज हो सकते है।

ये भी पढ़ें-इसलिए सोनिया गांधी से ED आज अंतिम बार करेगी पूछताछ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com