Friday - 16 August 2024 - 11:41 AM

आरजी कर अस्पताल में हमला करने के आरोप में 19 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने कही ये बात

जुबिली न्यूज डेस्क 

कोलकाता पुलिस ने 14 और 15 अगस्त की दरम्यानी रात आरजी कर अस्पताल में हमला करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ़्तार किया है. कोलकाता पुलिस ने एक एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. अपने ट्वीट में पुलिस ने लिखा, “आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में अब तक 19 गिरफ़्तारियां हुई हैं. इनमें से पांच की पहचान सोशल मीडिया फीडबैक के आधार पर की गई.”

पुलिस ने लिखा कि अगर आप किसी संदिग्ध को पहचानते हैं तो कृपया हमें सूचित करें. कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज की एक ट्रेनी के साथ रेप और हत्या के मामले में देशभर में डॉक्टरों और छात्रों का प्रदर्शन जारी है.

कोलकाता में भी प्रदर्शन के दौरान ही 14 और 15 अगस्त की दरम्यानी रात जब डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब एक अज्ञात भीड़ ने अस्पताल परिसर में प्रवेश कर प्रदर्शन स्थल, वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे थे कि भीड़ के हमले में रेप, मर्डर वाली जगह पर भी तोड़-फोड़ की गई.

हालांकि उस समय कोलकाता पुलिस ने ऐसे दावों को गलत बताते हुए कहा था कि अपराध सेमिनार रूम में हुआ था और उसको किसी ने हाथ नहीं लगाया है. झूठी ख़बरें ना फैलाएं. अफवाह फैलाने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ममता बनर्जी का बयान सामने आया

इस मामले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया था. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा था, “हमने दोषियों के लिए पहले ही फांसी की मांग की है. लेकिन अब जांच सीबीआई के हाथ में है और इसमें राज्य सरकार ने पूरा सहयोग देने का वादा किया है.”

ये भी पढ़ें-चुनाव आयोग आज दोपहर करेगा विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान

उनके इस बायान के ख़िलाफ़ अब विपक्षी नेताओं ख़ास तौर पर बीजेपी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा, “उनका कहना बिलकुल ही गलत है. सब टीएमसी वालों की साज़िश है और वे इतने बड़े जघन्य अपराध पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com