Thursday - 11 January 2024 - 2:53 AM

18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग : कौन जीता कौन हारा

  • 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच सुधांशु सोनकर (6 विकेट) की दमदार गेंदबाजी की सहायता से ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के क्वार्टरफाइनल में मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट एरिना (एमपीसीए) को 58 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की.

आरबीटी स्टेडियम पर ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 145 रन ही बना सका. सुधांशु सोनकर व त्रिशाल त्रिवेदी ने 27-27 रन का योगदान किया. ऋषभ मिश्रा व शुभम वर्मा ने 17-17 रन जोड़े. एमपीसीए से मोहम्मद फैसल ने 6 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किये.

आसिफ अली ने 8 ओवर में 35 रन देकर 3 व मिलन यादव ने 6 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपीसीए की टीम 19.3 ओवर में 87 रन ही बना सकी.

विजय यादव ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये. इसके अलावा आनंद प्रकाश ने नाबाद 18 व मोहम्मद रिजवान ने 13 रन जोड़े. ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी से सुधांशु सोनकर ने 4.3 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट हासिल किये. राहुल शर्मा व त्रिशाल त्रिवेदी को दो-दो विकेट मिले.

यंग चैलेंजर्स क्लब अंतिम आठ में

मैन ऑफ़ द मैच पृथुल मेहता (60) व राजीव यादव (नाबाद 53) के अर्द्धशतक से यंग चैलेंजर्स क्लब ने जयपुरिया ग्राउंड पर खेले गए सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल में पार्थ क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया. पार्थ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 169 रन बनाये.

टीम से आदर्श राय (58) के अर्द्धशतक के बाद अमन कृष्णा (40) व कन्हन मिश्रा (21) ही टिक कर खेल सके. यंग चैलेंजर्स क्लब से धर्मेंद्र यादव ने 3 जबकि मनुदेव तिवारी व आदि आदेश शुक्ला ने 2-2 विकेट हासिल किये.

जवाब में यंग चैलेंजर्स क्लब ने 29.4 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की जीत में पृथुल मेहता ने 57 गेंदों पर 9 चौके से 60 रन और राजीव यादव ने 61 गेंदों पर 8 चौके से नाबाद 53 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब की 8 विकेट से जीत

एनडीबीजी ग्राउंड पर केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब ने नॉकआउट मैच में चैंपियन लीग क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से पराजित किया. चैंपियन लीग क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 90 रन बनाये. राबिन सोनकर ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाये.

केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब से मैन ऑफ़ द मैच संजय विश्वकर्मा ने 3 जबकि मानस पाण्डेय, शुभम कश्यप व शिखर मिश्र ने 2-2 विकेट हासिल किये. जवाब में केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब ने 16.5 ओवर में 2 विकेट पर 91 रन बना कर मैच जीत लिया. विकास ने 35 व आशुतोष यादव ने नाबाद 31 रन का योगदान किया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com