Thursday - 11 January 2024 - 7:12 AM

WORLD के 15 सबसे गर्म शहरों में 8 भारत के, 2ND नम्बर पर UP का ये शहर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। अप्रैल का महीना खत्म हो गया है लेकिन इस महीने में गर्मी का खतरनाक रूप देखने को मिला है। इतना ही नहीं जहां एक ओर प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर बिजली कटौती का खेल भी शुरू हो गया है।

इस वजह से लोगों की मुश्किलें जरूर बढ़ गई है। अब मौसम विभाग की माने तो मई महीने में तापमान 50 डिग्री पार चला जाये तो हैरानी की बात नहीं है। अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान 45 डिग्री जा पहुंचा है तो मई में सोचिए इसका क्या आलम होगा।

हालांकि गर्मी का तांडव भारत में नहीं बल्कि विदेशों में देखने को मिल रहा है। गर्मी का कहर विश्व के कई हिस्सों पर टूटा है। देखा जाये तो विश्व के के 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8 शहर भी इस लिस्ट में शामिल है।

वहीं उत्तर प्रदेश का बांदा शहर दूसरे नम्बर है। देश के उत्तर और पश्चिमी राज्यों के कई इलाके इस महीने के आखिरी दिन भी लू के कहर से बच नहीं पाये और कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा पहुंचा है। भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने भी लोगों को बेहाल कर दिया है। इस बीच दुनिया के शहरों का तापमान बताने वाले eldoradoweather.com ने दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों की एक लिस्ट जारी की है।

49 डिग्री सेल्सियस के साथ पाकिस्तान का जैकोबाबाद इलाका पहले नंबर पर रहा।

15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8 जगहें शामिल हैं

  •  बांदा
  • चंदरपुर
  • गंगानगर
  • ब्रह्मपुरी
  • झांसी
  • नौगांव
  • दौलतगंज
  • जैसलमेर शामिल हैं

उधर बिजली मंत्रालय की माने तो देश में बिजली की चरम मांग शुक्रवार को 207,111 मेगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई। यह खबर इसलिए अहम है क्योंकि कई राज्यों में भीषण लू के दौरान बिजली संकट की खबरों सामने आ चुकी है। कुल मिलाकर आने वाले समय में गर्मी का और कहर देखने को मिल सकता है और हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com