जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। दरअसल हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 14 लोग झुलस गए, जिनमें से 12 बच्चे हैं।ये लोग हाई टेंशन लाइन से कटिया लगाकर सिनेमा देख रहे थे।
बता दें कि मामला हरैया थाना क्षेत्र के मजगामा गांव का है। जहां गांव के पास राम वर्मा के यहां पर ही संस्कार कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर सिनेमा देखने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे।
ये भी पढ़े: पूर्व सिपाही कैसे पड़ गया पूर्व डीजीपी पर भारी?
ये भी पढ़े: तीसरे फ्रंट को कितनी मजबूती दे पाएंगे कुशवाहा-ओवैसी-मायावती
इस प्रोजेक्टर के लिए हाई टेंशन लाइन से कटिया लगाकर बिजली आपूर्ति ली गई थी। सुबह करीब 4 बजे बजे बिजली के तार आपस में लड़ने से चिंगारी उठी और करंट पूरे पंडाल में फैल गया। जिससे इकट्ठा हुए लोगों में से 14 लोग घायल हो गए हैं।
एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को पहले सीएचसी, शिवपुरा में भर्ती कराया गया है। जहां 3 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़े: नोरा फतेही का वायरल डांस Video नहीं देखा तो देखें