Monday - 5 June 2023 - 2:10 AM

ऑडी खरीदने पर ट्रोल हुईं 13 साल की रीवा अरोड़ा, जानें क्यों एक्ट्रेस से चिढ़ गए लोग!

जुबिली न्यूज डेस्क

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से पॉपुलैरिटी हालिस करने वाली रीवा अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं. एक्ट्रेस ने इस पर खुशी जताई है और इतने फॉलोवर्स होने पर उन्हें एक खास गिफ्ट मिला है. यह गिफ्ट उनकी मां ने दिया और इस गिफ्ट के लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

रीवा अरोड़ा हाल में फिल्म ‘छतरीवाली’ में नजर आई थीं. फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया. वह अभी 13 साल की हैं और उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

मां ने दी गिफ्ट

रीवा अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स होने पर उनकी मां निशा अरोड़ा ने उन्हें एक ऑडी कार बतौर गिफ्ट दी हैं. रीवा ने गाड़ियों के साथ वाली तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस ब्लैक ऑडी क्यू3 कार की कीमत 44 लाख रुपये से ज्यादा की है. रीवा ने कार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “घर में नया बच्चा. मुझे पता है कि मुझे देर हो गई है लेकिन आखिरकार मैंने 10 मिलियन इंस्टा फैमिली का जश्न मेरे नए गिफ्ट के साथ मनाया.”

कुछ लोगों ने किया ट्रोल 

रीवा अरोड़ा ने लिखा, “बहुत-बहुत धन्यवाद मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं, मैं अपनी खुशी को अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकती. आपके बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए मेरे 10.6 मिलियन इंस्टा फैमिली को धन्यवाद. रीवा अरोड़ा ने जैसे ही तस्वीरें पोस्ट की, उसके तुरंत बाद कुछ लोगों ने उन्हें फॉलोवर्स बढ़ने और नई कार के लिए बधाई दी. तो वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू किया.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्रालय प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की बिक्री पर शिकंजा कस रहा है

13 की तो नहीं लगतीं, इंजेक्शन लिए हैं क्या?

रीवा अरोड़ा 13 साल की हैं. नई कार खरीदने पर लोगों ने उनसे पूछा कि क्या उनके पास लाइसेंस हैं? एक यूजर ने लिखा,”बधाई हो, लेकिन आपको 6 साल का और इंतजार करना होगा. इसके अलावा, 13 साल की उम्र में इतना यंग और ग्लैमरस दिखने के लिए भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “13 की तो नहीं लगतीं, इंजेक्शन लिए हैं क्या? वह रील्स बनाती हैं और उन्हें फोटोशूट करवाने का शौक है.

ये भी पढ़ें-न्‍यायसंगत एनेर्जी ट्रांज़िशन फायनेंसिंग में निभा सकता है भारत महत्‍वपूर्ण भूमिका: विशेषज्ञ

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com