Thursday - 18 January 2024 - 11:08 AM

IPL-12 में रॉयल्स के खिलाफ सुपर किंग्स की नजर हैट्रिक पर

स्पोर्ट्स डेस्क

जीत का डंका बजा रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के लिए पूरा जोर लगा देगी। अंक तालिका पर गौर किया जाये तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अभी सबसे ऊपर है। ऐसे में माही की टीम रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतकर अंक तालिका में ऊपर जाने के इरादे से उतरेगी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को आईपीएल-12 में अब तक जीत नसीब नहीं हुई है। इस मुकाबले में पिच पर एक बार फिर सबकी नजर होगी क्योंकि इससे पहले यहां पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चेन्नई के खिलाफ 70 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद पिच को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था।

चेन्नई का अब तक प्रदर्शन

चेन्नई ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने अपने पहले मैच में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ी आसानी से हराया था। इसके बाद उसने दिल्ली को भी हराया था। इस तरह से चेन्नई रविवार का मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट जीत की हैट्रिक लगा सकती है। बल्लेबाजी में उसके पास एक से एक धाकड़ खिलाड़ी है। रैना, धोनी, वॉटसन जैसे खिलाड़ी इस टीम को जीत की राह दिखा रहे है जबकि हरभजन सिंह, जडेजा और इमरान ताहिर जैसे स्पिनर किसी भी टीम की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं।

ms-dhoni,jubilee post

राजस्थान पर एक नजर

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही राजस्थान की टीम ने अपने दोनों मुकाबले गंवाये थे लेकिन पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ टीम ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन वार्नर ने राजस्थान की उम्मीदों को झटका दिया था। जबकि इससे पूर्व किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में उसे हार झेलनी पड़ी थी। बल्लेबाजी में एक बार फिर रहाणे और संजू पर दारोमदार होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com