न्यूज़ डेस्क।
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में यूपी की 13 सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं।
वहीं हमीरपुर-महोबा लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जनपद महोबा में भी 29 अप्रैल को अति संवेदनशील गांवो में भी शांतिपूर्वक मतदान किया जा रहा है।
परिवर्तन संसार का नियम है जी हां एक समय था ना खरेला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जरौली बल्लायें, कुडार,आदि गांव अति संवेदनशील माने जाते थे। परंतु वक्त के साथ साथ सब बदल चुका है। इन पोलिंग बूथों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुए 100 वर्ष की उम्र पार करने वाली वृद्ध विधवा महिला गिरिजा रानी ने भी चौथे चरण के चुनाव में एक 12 वर्षीय बच्चे की सहायता से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वृद्ध महिला ने कहा कि मैंने हर चुनाव में मतदान किया है और जब तक मैं जिंदा हूं जितने चुनाव मुझे मिलेंगे मैं सब में मतदान करूंगी। वृद्ध महिला ने यह भी कहा कि मतदान करना परम कर्तव्य होता है।
मैं सभी को जागरुक करती हूं कि हर व्यक्ति जिस प्रकार से और भी संयम नियमों को अपने परम् कर्तव्य मानता है। उसी प्रकार मतदान भी अपना परम कर्तव्य मानकर सभी को करना चाहिए। इस 105 वर्षीय वृद्ध महिला की जागृत भावना लोकतंत्र की एक अनोखी तस्वीर है।