बिहार में एकबार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया है। दरअसल, दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी, जिसके बाद रेलयात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी।
फिर टला बड़ा हादसा
ये हादसा समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के पूसा स्टेशन के पास की है, जहां बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी। फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन अलर्ट हो गया। सोनपुर मंडल के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गये। वहीं, आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जुट गयी।