Monday - 29 July 2024 - 10:58 PM

चीन की हरकत पर यक्ष–युधिष्ठिर संवाद

पंकज मिश्रा

यक्ष – 
चीन ने फिर मसूद अजहर पे अड़ंगेबाज़ी लगा दी लगता है जिन पिंग को डोजियर नहीं दिया था , सिर्फ झूला झुला के भेज दिया था क्या ….

युधिष्ठिर –
मुझे नही लगता , वैसे चीन बहुत थेथर है | दिया जरूर होगा क्योंकि ऐसी चूक वो तो नही कर सकता जिसके खून में व्यापार है ….

यक्ष – 
मगर शहनवाज़ हुसैन तो एक चैनल पे कह रहे थे कि उनके खून में राष्ट्रवाद है ..…उन्हें प्रियंका गांधी से राष्ट्रवाद नहीं सीखना …

युधिष्ठिर –
दोनों एक्के बात है … छोड़िये महराज …

यक्ष – 
व्यापार और राष्ट्रवाद एक्के है क्या अनर्गल प्रलाप कर रहे हो राजन |

युधिष्ठिर –
ज्यादा उबलिये मत , नहीं तो टमाटर की जगह उसकी प्यूरी बन जाएंगे ….. बन्द हुआ था न टमाटर , त्राहि त्राहि मच गई थी , वो एक दिन का राष्ट्रवाद था …. टमाटर बम फुस्स हो गया | ये परमानेंट राष्ट्रवाद है | फिर से व्यापार चालू टमाटर का , राष्ट्रवाद व्यापार के आगे पानी भरने लगा …..

पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण दो चार रोज के लिए बंद हुआ फिर चालू हो गया …..

राष्ट्रवाद बेचारा टुकुर टुकुर ताक रहा है ….. अरे आप तो भक्तों की तरह बिना जाने समझे न बमकिये ….

देखते जाइये ये वर्ल्डकप में मैचवो खेल सकते है ….राष्ट्रहित में

यक्ष – 
साला तुम तो बोलतिये बन्द करा देते हो …

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com