Tuesday - 30 July 2024 - 6:36 AM

काजोल की बहन हुईं अमेरिका में नस्लीय टिप्पणी का शिकार, नहीं मिली मदद

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी अमेरिका में नस्ल भेदभाव का शिकार हुई। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

Kajol sister Tanishaa mukherjee

एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए तनीषा ने दावा किया कि उनके साथ बदतमीजी हुई। उनके मुताबिक एक रेस्टोरेंट में उनके साथ ऐसा बर्ताव हुआ।

जानें क्या था मामला:-

दरअसल तनीषा मुखर्जी न्यूयॉर्क में CRY अमेरिका चैरिटी गाला अटेंड करने गई थीं, तनीषा का आरोप है कि उन्हें न्यूयॉर्क के The Jane Hotel में नस्ली भेदभाव का सामना करना पड़ा, जहां वह ठहरी थीं।

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब मैं होटल के अंदर क्लब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी, उस दौरान होटल के कर्मचारियों में से एक ने मुझ पर असंवेदनशील टिप्पणी की, वो कर्मचारी बहुत रूड था, मेरे साथ बदतमीजी की। उसने मुझ पर जो टिप्पणी की वो अपमानजनक थी।’

तनीषा ने बताया कि जब उन लोगों ने होटल अथॉरिटी से इस मामले को लेकर मदद मांगी, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। जब उनसे पुलिस बुलाने के लिए कहा तो भी उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया।

चुनाव से पहले मायावती के खास पूर्व IAS नेतराम के घर IT का छापा

बता दें, कि तनीषा मुखर्जी एक्ट्रेस तनुजा की बेटी हैं। तनीषा, रियलिटी शो बिग बॉस के सातवें सीजन की फर्स्ट रनर अप भी रही हैं। इसके अलावा वो कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com