Saturday - 13 January 2024 - 6:53 PM

Zomato ने Uber Eats को 35 करोड़ डॉलर में खरीदा

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। ऊबर ईट्स से खाना मंगवाने वालों के लिए बड़ी खबर है। जोमैटो ने कहा कि उसने ऊबर ईट्स के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण किया है। यह सौदा पूरी तरह से शेयर पर आधारित है। जोमैटो ने उबर ईट्स का भारतीय कारोबार लगभग 35 करोड़ डॉलर में खरीदा है।

ऊबर को जोमैटो में 9.99% हिस्सेदारी मिलेगी। जोमैटो ने बयान में कहा कि ऊबर ईट्स भारत में परिचालन बंद करेगी और रेस्तरां, आपूर्ति भागीदारों और ऊबर ईट्स के ग्राहकों को जोमैटो प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: अखिलेश की बेटी क्यों पहुंची घंटाघर प्रदर्शन में

इंफो एडज (इंडिया) ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि लेनदेन पूरा होने पर उसकी जोमैटो में शेयर हिस्सेदारी घटकर 22.71 प्रतिशत रह जाएगी। इंफो एडज, जोमैटो में एक शेयरधारक है।

ये भी पढ़े: U19 : कौन है ये रफ्तार का नया सौदागर

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, ‘हमें भारत के 500 से ज्यादा शहरों में ऑनलाइन खाने की डिलिवरी करने वाला व्यवसाय बनाने पर गर्व है। यह अधिग्रहण इस श्रेणी में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा।’

ऊबर ईट्स के 41 शहरों में 26,000 रेस्तरां हैं। उसने भारत में 2017 में परिचालन शुरू किया था। जोमैटो और ऊबर ईट्स के बीच महीनों से बातचीत जारी थी। जोमैटो और स्विगी से कड़ी प्रतिस्पर्धा में ऊबर ईट्स को नुकसान का सामना करना पड़ रहा था।

ऊबर के सीईओ ने बयान में कहा ऊबर के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हम अपने यात्रा कारोबार में निवेश करना जारी रखेंगे। हम जोमैटो की बेहतर पूंजी प्रबंधन के साथ तेजी से आगे बढ़ने की क्षमता से काफी प्रभावित हैं और आशा करते हैं कि वह सफलती हासिल करती रहे।

ये भी पढ़े: UP में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार का दावा कितना सच !

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com