Saturday - 6 January 2024 - 4:04 PM

यूपी निकाय चुनाव से पहले, योगी सरकार का बड़ा एक्शन….

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले प्रदेश में अवैध शराब और अवैध शस्त्रों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की तैयारी है। सरकार का मानना है कि चुनाव को प्रभावित करने वाले इन दोनों कारकों पर प्रभावी कार्रवाई करके शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफलता हासिल की जा सकती है। सीएम योगी के निद्रेश पर पहले ही ये अभियान चलाया जा रहा है।

बता दे कि सीएम योगी के निर्देश पर मादक पदार्थों और अवैध शस्त्रों के खिलाफ अभियान पहले भी चलाया जाता रहा है। चुनाव नजदीक आने पर इन गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना रहती है। चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर अवैध शराब का प्रयोग किया जाता रहा है, इस कारण चुनाव नजदीक आने पर अवैध शराब के धंधेबाज नए सिरे से सक्रिय हो जाते हैं।

बता दे कि इसी तरह अवैध शस्त्रों का धंधा भी तेज हो जाता है। प्रदेश में समय-समय पर अवैध शस्त्र की फैक्ट्री पकड़ी जाती रही है। इसके अलावा बिहार के कुछ हिस्सों से भी इसकी आपूर्ति होती है। अभी हाल के दिनों में एटीएस ने अवैध शस्त्र के तस्करों को गिरफ्तार कर इस धंधे का पर्दाफाश किया था। कई जिलों में एसपी के स्तर से गठित टीमें इन दोनों मोर्चों पर पहले से भी सक्रिय हैं। अभी हाल ही में औरैया पुलिस ने विधूना थाना क्षेत्र के रावतपुर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी।

ये भी पढ़े-G20 Summit: G20 में बोले पीएम मोदी, कोविड और यूक्रेन को लेकर दी ये सलाह

डीजीपी मुख्यालय के स्तर से पुलिस की इस तरह की कार्रवाइयों पर नजर रखी जा रही है। चुनाव नजदीक आने पर इस बारे में बड़े पैमाने पर अभियान चलवाया जाएगा। लाइसेंसी शस्त्र भी चुनाव से पहले जमा कराए जा सकते हैं। डीजीपी मुख्यालय में निकाय चुनाव के संबंध में होने वाली बैठकों में संवेदनशील इलाकों में चुनाव प्रबंधन पर मंथन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-IND vs NZ T20 और ODI सीरीज भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com