जुबिली स्पेशल डेस्क
मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उन्होंने कल सरोगेसी को लेकर एक बयान दिया है जिसके बाद चर्चित लेखिका तसलीमा नसरीन विवादों में घिरती जा रही है।
सरोगेसी को लेकर उनका बयान तब आया है जब कल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने बड़ा ऐलान करते हुए मीडिया को बताया है कि वे सरोगेसी से एक बच्चे के मां-बाप बने हैं।
इसके बाद चर्चित लेखिका तसलीमा नसरीन सरोगेसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया रखी है। इस दौरान उन्होंने इसकी प्रक्रिया की आलोचना की और सरोगेसी के माध्यम से मातृत्व प्राप्त करने वाली माताओं की भावनाओं पर सवाल उठाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार


तसलीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहते हुए कहा है कि जब वे सरोगेसी के माध्यम से अपने रेडीमेड बच्चे प्राप्त करती हैं तो उन माताओं को कैसा लगता है? क्या उनमें भी बच्चों के लिए वही भावनाएं होती हैं जो बच्चों को जन्म देने वाली माताओं में होती हैं?

उन्होंने आगे लिखा, कि गरीब महिलाओं के चलते सरोगेसी संभव है। अमीर लोग हमेशा अपने स्वार्थ के लिए समाज में गरीबी देखना चाहते हैं। अगर आपको बच्चे को पालने की बेहद ज्यादा जरूरत है, तो बेघर को गोद लें। बच्चों को आपके गुण विरासत में मिलने चाहिए। यह सिर्फ एक स्वार्थी अहंकारी अहंकार है।
यह भी पढ़ें : यूपी में CM का चेहरा कौन ? अब प्रियंका गांधी ने दी सफाई
यह भी पढ़ें : भारत ने पाक से संचालित 35 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का दिया निर्देश
यह भी पढ़ें : कोरोना के चलते यूपी में 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
