Friday - 5 January 2024 - 2:13 PM

विश्व कप स्पेशल : ये चैम्पियन खिलाड़ी है…

जुबिली स्पेशल डेस्क

कल रात पूरा देश जश्न मना रहा था। दीपावली को गुजरे हुए कई दिन गुजर गए थे लेकिन कल एक बार फिर पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल था। लोग अपने घरों से बाहर निकल कर पटाखे जला रहे थे।

दरअसल भारतीय टीम ने कल रात को न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर 12 साल एक बार फिर फाइनल में प्रवेश कर किया है।

भारत ने उसी कीवियों को धूल चटायी जिसने साल 2019 के विश्व कप में टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेर दिया था लेकिन इस बार टीम इंडिया ने उसे बुरी तरह से पराजित कर बदला पूरा कर लिया है।

अगर आप साल 2011 की टीम की तुलना इस टीम से करेंगे तो पायेंगे दोनों टीमों में चैम्पियन खिलाडिय़ों की भरमार थी। उस टीम में अनुभवी सचिन तेंदुलकर मौजूद थे तो इस टीम विराट कोहली अपनी करिश्मायी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत की राह दिखा रहे थे तो दूसरी तरफ माही की टीम में जहीर खान जैसा चैम्पियन गेंदबाज था तो इस टीम में मोहम्मद शमी जैसा घातक गेंदबाज है जो अपनी स्विंग और रफ्तार से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर रहा है।

शमी ने टूर्नामेंट के सिर्फ 6 मैच खेलकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का नया कारनामा किया है। शमी ने 6 मैचों में 23 विकेट चटकाये हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने 9 मैचों में 22 विकेट झटके हैं। इससे पहले शमी को बाहर बैठना पड़ा था लेकिन 22 अक्टूबर को यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज के मुकाबले के ज़रिए भारतीय पेसर शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला तो उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा। पहले ही मैच में शमी ने पंजा खोलते हुए 5/54 का कारनामा किया।

इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट और श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर पंजा (5/18) खोला। फिर आगे बढ़ते हुए भारतीय सीमर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 और आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने का कारनामा किया। मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज, बुमराह और कुलदीप व जडेजा भी इस टीम की मजबूत कड़ी है।

दूसरी तरफ 2011 विश्व कप में विराट कोहली मौजूद थे और वो उस वक्त सचिन के साथ खेल रहे थे। उस वक्त उनकी बल्लेबाजी को देखकर कहा जाने लगा था वो अगले सचिन बन सकते हैं।

Mohammed Shami knocked over New Zealand’s top order•Nov 15, 2023•Associated Press

उन्होंने अगले दस साल इस बात को साबित करके दिखाया है।विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े। यह विराट कोहली के वनडे करियर का 50वां शतक है। विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजोंं के साथ-साथ अनुभवि रोहित शर्मा इस टीम को चैम्पियन बनाने की क्षमता रखते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com