Sunday - 7 January 2024 - 5:06 AM

श्रमिकों को मिला राशन तो खिला चेहरा

लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में एक्शनएड के द्वारा 211 घरेलू कामगार व दिहाड़ी, परिवारों को राशन दिया गया। इस अवसर पर हुसडिया की लक्ष्मी ने बताया कि वो अपनी मां के साथ रहती है और उनके पिता व पति की मृत्यु हो चुकी है।

लक्ष्मी ने बताया कि उनके घर मे कोई कार्य करने वाला नहीं है जिससे वह लोगों के घरों मे झाड़ू पोंछा करने जाती थी लेकिन लकडाउन की वजह से काम करने नहीं जा पा रही है।

और पैसे भी नहीं है जिससे उनको राशन लेने मे भी परेशानी आ रही है साथ ही लक्ष्मी ने बताया की उनके दो बच्चे है जिनको दूध की भी आवश्यकता प?ती है और बच्चो के लिए दूध नहीं ला पा रही है तो बच्चे कहते है मम्मी आप काम करने कब जाओगी ऐसे ही भरवारा की मितलेश व महानगर की प्रेमा भी घरों में काम करती है, उनके सामने भी यही दिक्कते है ।

एक्शनएड के द्वारा 10 किलो आटा,5 किलो चावल,5 किलो अरहर की दाल प्रत्येक परिवार को दिया यह राशन जोमटो फीडिंग इंडिया के सहयोग दिया गया।

एक्शनएड के खालिद चौधरी के द्वारा बताया गया की स्विगीके सहयोग से 2000 लोगों को पके हुये भोजन का पैकेट इन्दिरा नगर,जानकीपुरम क्षेत्र में दिया गया।

खालिद चौधरी के द्वारा कहा गया की एक्शनएड का मकसद है कि कोई भी प्रवासी कामगार,दिहाड़ी मजदूर ,घरेलू कामगार राशन की वजह से परेशान न हो उक्त अभियान में एक्शनएड लखनऊ के अरविंद कुमार , विज्ञान फाउंडेशन से संजय प्रताप सिंह ,अमर सिंह, गुरु प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com