Monday - 22 January 2024 - 10:02 PM

एमनेस्टी इंटरनेशनल भारत में अब क्यों नहीं करेगी काम?

जुबिली न्यूज डेस्क

“हम भारत में एक अभूतपूर्व परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। हमें सरकार की ओर से एक व्यवस्थित तरीके से लगातार हमलों, दादागिरी और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ये केवल इसलिए हो रहा है कि हम मानवाधिकार से जुड़े काम कर रहे हैं और सरकार हमारे उठाए सवालों का जवाब नहीं देना चाह रही है, वो चाहे दिल्ली दंगों को लेकर हमारी पड़ताल हो या जम्मू-कश्मीर में लोगों की आवाजों को खामोश करना।”

यह बातें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल के एक वरिष्ठï अधिकारी रजत खोसला ने बीबीसी से बातचीत में कही है। उन्होंने यह बातें एमनेस्टी इंटरनेशनल के उस फैसले के बाद कहा जिसमें कहा गया है कि एमनेस्टी अब भारत में काम नहीं करेगी।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने घोषणा की है कि वह भारत में अब काम नहीं करेगी।

संस्था ने यह फैसला हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा संस्था के खातों को फ्रीज करने के बाद किया है।

एक बयान में एमनेस्टी ने अपना काम बंद करने के लिए “सरकार की बदले की कार्रवाई” को जिम्मेदार बताया है।

यह भी पढ़ें : आपके बच्चे की सेहत बिगाड़ सकता है बेबी डायपर

यह भी पढ़ें : कृषि कानून को निष्प्रभावी करने के लिए कांग्रेस सरकारें उठा सकती हैं ये कदम

यह भी पढ़ें : अभिभावकों को ऑनलाइन क्लास से क्यों लग रहा है डर ?

दरअसल ईडी ने सीबीआई की ओर से पिछले साल दर्ज एक एफआईआर के बाद अलग से जांच शुरू की थी। एमनेस्टी पर विदेशी
चंदा लेने के बारे में बने कानून एफ सीआरए के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।

हालांकि इस मामले में केंद्र सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

क्या कहा एमनेस्टी ने?

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपने बयान में कहा है, “10 सितंबर को एमनेस्टी इंटरनेशल इंडिया को पता चला कि ईडी ने उसके सारे बैंक खातों को फ्ऱीज़ कर दिया है, जिससे मानवाधिकार संस्था के अधिकतर काम ठप हो गए हैं।”

संस्था ने आगे लिखा है, “ये मानवाधिकार संगठनों के खिलाफ भारत सरकार की ओर से बेबुनियाद और खास मकसद से लगाए गए आरोपों के आधार पर चलाए जा रहे अभियान की एक ताजा कड़ी है।”

सरकार पर उठाए थे सवाल

पिछले महीने पहले एमनेस्टी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि फरवरी में दिल्ली में हुए दंगों में मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ था।

एमनेस्टी की इस रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन करते हुए अखबार द हिंदू से कहा था कि एमनेस्टी की रिपोर्ट “एकतरफा, पक्षपाती और विद्वेषपूर्ण” है।

यह भी पढ़ें : औषधीय गुणों वाले गांजे पर इतना हंगामा क्यों?

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान : विपक्षी दलों के निशाने पर सेना

यह भी पढ़ें :  पश्चिम बंगाल में नया नहीं है राज्यपाल और सरकार का टकराव

इस साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के एक साल पूरा होने पर एमनेस्टी ने हिरासत में रखे गए सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को रिहा किए जाने और सामान्य इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की थी।

एमनेस्टी ने 2019 में अमरीका में विदेश मामलों की एक समिति के सामने दक्षिण एशिया में मानवाधिकारों की स्थिति पर सुनवाई के दौरान कश्मीर के बारे में अपनी पड़ताल को पेश किया था।

एमनेस्टी बार-बार ये कहते हुए सरकार की आलोचना करती रही है कि भारत में असंतोष का दमन किया जा रहा है।

देशद्रोह का दर्ज हुआ था मुकदमा

एमनेस्टी इंडिया के खिलाफ 2016 के अगस्त में, ये आरोप लगाते हुए देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था कि उसके एक कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगे। तीन साल बाद, एक अदालत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

वहीं साल 2018 के अक्तूबर में एमनेस्टी के बेंगलुरू स्थित दफ्तरों पर ईडी ने छापा मारा था। तब भी उसके खाते फ्ऱीज़ कर दिए गए थे, लेकिन एमनेस्टी ने कहा कि अदालत के हस्तक्षेप के बाद उसे खाते से लेन-देन की मंज़ूरी मिल गई।

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, कहा- मुझे कोरोना हुआ तो सीएम ममता को लगा…

यह भी पढ़ें : रेलवे ने जितना कमाया नहीं उससे ज्यादा किया खर्च – CAG

यह भी पढ़ें :  इन संस्थानों के स्टाफ की सैलरी काट पीएम केयर फंड में पहुंचाए गए 205 करोड़ रुपए 

फिर साल 2019 में संस्था के अनुसार उसके दर्जनों चंदा देने वालों को इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया। इसी साल उसके दफ्तरों पर फिर छापे पड़े, लेकिन इस बार ये छापे सीबीआई ने मारे।

एमनेस्टी इंटरनेशनल को इससे पहले कांग्रेस की अगुआई वाली गठबंधन सरकार के कार्यकाल में भी मुश्किल हुई थी।

2009 में भी उसने भारत में अपना काम स्थगित कर दिया था। तब संस्था का कहना था कि विदेशों से चंदा लेने के लिए उसका लाइसेंस बार-बार रद्द किया जा रहा था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com