Sunday - 7 January 2024 - 2:12 AM

CM अशोक गहलोत से क्यों नाराज हुए राहुल गांधी?

जुबिली स्पेशल डेस्क

अलवर। पांच राज्यों में चुनाव होने वाला है। उनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश काफी अहम माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और दोबारा वहां पर सत्ता में वापसी चाहती है लेकिन बीजेपी भी उसके सपने पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस की सरकार आने का दावा कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।

दरअसल कांग्रेस के अभी सभी उम्मीदवार तय नहीं कर सकी है। इस वजह से पार्टी में विवाद हो गया है। बताया जा रहा है कि बचे हुए नामों को लेकर अभी तक पार्टी तय नहीं पाई है। ऐसे में बाकी नामों पर आज फिर से मंथन की उम्मीद है।

वहीं सोमवार की बैठक को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो राहुल गांधी नाराज हो गए. उनके और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच कहासुनी हुई।

@SOCIAL MEDIA

मामला इतना ज्यादा आगे बढ़ गया कि सोनिया गांधी को बीच में टोकना पड़ा और उन्होंने इशारे से दोनों को चुप रहने की सलाह दी तब जाकरा मामला शांत हो सका।

राहुल की नाराजगी की एक वजह यह भी है अभी तक सभी कैंडिडेट फाइनल क्यों नहीं किए गए? बात एंटी-इनकम्बेंसी की है।कांग्रेस ने राजस्थान में अबतक 95 उम्मीदवार फाइनल किए हैं और 105 उम्मीदवारों का चयन होना है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली मीटिंग में बताया जा रहा है कि 65-70 नाम फाइनल किए गए हैं।

यहीं से राहुल गांधी की नाराजगी बढ़ गई क्योंकि अशोक गहलोत अपने करीबियों को टिकट देने की जद्दोजहद में लगे हैं। इतना ही नहीं गहलोत चाहते हैं कि उनको टिकट दिया जाये जिन्होंने इससे पहले उनकी सरकार बचायी थी। पार्टी की दूसरी लिस्ट में एक साथ पांच निर्दलीय को टिकट दिए जाने की बात छिपी नहीं है।

अन्य दलों के नेता-विधायक को भी टिकट दिए गए और दिए जाने की संभावना है। कुल मिलाकर अब देखना होगा कि कांग्रेस बचे हुए उम्मीदवारों के नामों का कब एलान करती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com