Friday - 5 January 2024 - 6:57 PM

रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने क्यों लिखा CM योगी को पत्र

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन के बाद रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया काफी रोमांचित है।

दरअसल रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया अब उत्तर प्रदेश में रोइंग के भविष्य को लेकर काफी गम्भीर है। हालांकि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रोइंग का सफल आयोजन किया गया है।

इस वजह से रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया काफी खुश है और उम्मीद कर रहा है कि यूपी में अब रोइंग को नई पहचान मिलेगी। बता दें कि गोरखपुर के रामगढ़ताल में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रोइंग प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया है।

इसके बाद से ही यूपी में रोइंग को एक नई राह मिलती नजर आ रही है। रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव ने कहा, गोरखपुर के रामगढ़ताल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की रोइंग प्रतियोगिता कराए जाने की पूरी संभावना है।

इसके समीप यूपी सरकार द्वारा बनवाया गया शानदार वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इस संभावना को और मजबूत कर रहा है। रामगढ़ताल उत्तर भारत मे रोइंग का कोचिंग सेंटर बन सकता है।

अब रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से वीर बहादुर सिंह आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में रोइंग प्रशिक्षण एवं साई के माध्यम से रामगढ़ताल/वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रोइंग ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की मांग कर डाली है।

इस पत्र को यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को बुधवार को सौंपा है। पत्र के माध्यम से यूपी सरकार को उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी है। पत्र में आगे कहा गया है कि इस सफलतम आयोजन को लेकर रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य तो विशेष रूप से अभिभूत हैं।

कारण, रोइंग प्रतियोगिता को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रथम बार सम्मिलित किया गया और आपके मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता के लिए गोरखपुर के रामगढ़ताल और इसके समीपस्थ अतुलनीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के चयन ने इसे अविस्मरणीय बना दिया, सिर्फ फेडरेशन ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग प्रांतों से आए युवा खिलाडिय़ों ने अत्यंत हर्ष के साथ इसे हृदय तल से स्वीकार किया है।

इसके साथ ही रामगढ़ताल में सफलतापूर्वक हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता ने उत्तर प्रदेश, खासकर गोरखपुर समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस विशेष जलक्रीड़ा के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार भी खोले हैं। रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया का यह मानना है कि आपने इन्हीं संभावनाओं के दृष्टिगत अपनी दूरदर्शिता से रामगढ़ताल का कायाकल्प कराने के साथ वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना भी की है।

इन सांभावनाओं को आकार मिला तो निश्चित ही रोइंग के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में आने वाला समय उत्तर प्रदेश और यहां के खिलाडिय़ों का होगा। रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव ने अपने इस पत्र में आगे लिखा है कि गोरखपुर को केंद्र में रखकर उत्तर प्रदेश को रोइंग का हब बनाने के लिए रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया आपके विचारार्थ दो प्रस्ताव प्रस्तुत करने का इच्छुक है।

प्रथम प्रस्ताव गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: 21-21 की प्रारंभिक क्षमता से रोइंग शिक्षण-प्रशिक्षण का बैच प्रारंभ करने का है। द्वितीय प्रस्ताव गोरखपुर के रामगढ़ताल व वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना का है।

उन्होंने मांग की है कि सरकार इस संबंध में ठोस कदम उठाये ताकि यूपी में रोइंग का एक अच्छा माहौल तैयार हो सके। उन्होंने उम्मीद जतायी कि है सरकार इन प्रस्तावों पर जल्द ही कोई फैसला लेंगी ताकि उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में देश को रोइंग क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय शक्ति बनाने में भी सक्षम हो सकेंगे।

उन्होंने योगी सरकार को भरोसा दिलाया है कि रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया सरकार के साथ-साथ कदम से मिलाकर चलेगा। वहीं इस मौके पर सुधीर शर्मा ने कॉफी टेबल बुक भी सरकार को सौंपी है।

इस मौके पर सुधीर शर्मा प्रतियोगिता प्रबंधक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सा और सचिव, यू.पी. रोइंग एसोसिएशन हरीश शर्मा और राकेश शुक्ला, उपाध्यक्ष, एस.एम भट्ट एवं संदीप अरोड़ा संयुक्त सचिव और एमएस और सुमन चौधरी. सदस्य मजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com