जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना महामारी ने एक तरफ लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है तो वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक फरमान ने सबको चौंका दिया है। इस फरमान के बाद एमबीबीएस की क्लास करने वाले छात्रों के अभिभावक परेशानी में पड़ गये हैं। इसको लेकर शासन पर सवाल उठना लाजिमी है?
ये भी पढ़े: तो क्या चीन के भरोसे है यूपी की बिजली?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर MBBS पाठ्यक्रम के सत्र शुरू करने के पहले सवाल उठाये है। उत्तर प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज ने अपने स्टूडेंट्स को क्लासेज ज्वाइन करने का आदेश जारी किया है, जिससे स्टूडेंट्स में डर का माहौल है।
ये भी पढ़े: CM योगी के बाद हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को बम से उड़ाने की धमकी
ये भी पढ़े: CM योगी ने दिया मदरसा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जाँच का आदेश

ये भी पढ़े: इसलिए नाराज था पति… फिर मां को तलाशने लगे बच्चे
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है, जिससे स्टूडेंट्स के घर वाले काफी भयभीत है और ऐसे में मेडिकल कॉलेजो ने ये फरमान जारी कर सबकी नींद उड़ा दी है। कॉलेज की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि स्टूडेंट्स की क्लास 29 जून से शुरू की जा रही है।
ये भी पढ़े: फैसला : भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर की एंट्री, जानें क्या होगा बदलाव

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश के राजभवन से बाहर निकलने को तैयार नहीं है कोरोना
23 जून को जारी इस नोटिस में ये भी बताया गया है कि सभी स्टूडेंट्स को covid-19 टेस्ट करवाना है और उन्हें अपनी रिपोर्ट साथ लेकर जाना है। यदि स्टूडेंट ऐसा नहीं करते है तो उन्हें वापस घर भेज दिया जायेगा।
ये भी पढ़े: ‘Fair & Lovely’ क्रीम से हटेगा फेयर शब्द

ये भी पढ़े: यूपी : पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को फिर किया अरेस्ट
इस मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की यूपी इकाई ने सीएम योगी को पत्र लिखकर इसका विरोध किया है। साथ एसोसिएशन ने ये भी कहा कि जुलाई- अगस्त में कोरोना संक्रमण के ज्यादा फैलने का खतरा है और ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों को कॉलेज भेजने के लिए ज्यादा चिंतित है।
ये भी पढ़े: भारत की सीमा पर नेपाल बना रहा है सड़क और हैलीपैड
ये भी पढ़े: भईया -भाभी को देख छोटे भाई ने इसलिए उठाया ये दर्दनाक कदम
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
