Saturday - 6 January 2024 - 12:47 PM

कांवड़ यात्रा को लेकर IMA ने उत्तराखंड के CM को क्यों लिखा पत्र

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर भले ही अब कमजोर पड़ गई हो लेकिन कोरोना की तीसरी लहर से अब भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पडऩे पर दोबारा लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है लेकिन इस दौरान कई जगहों से लापावाही की खबरे भी आ रही है। लोग मॉस्क नहीं पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं।

उधर उत्तराखंड सरकार सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकती है। कहा जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार कांवड़ यात्रा को परमिशन देने को लेकर कोई फैसला कर सकती है लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड सरकार को चेताया है और पत्र लिखकर कहा है कि कांवड़ यात्रा को मंजूरी न दिए जाने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें :  15 जुलाई को बनारस से मोदी यूपी में फूकेंगे चुनावी बिगुल!

यह भी पढ़ें :   दिल्ली वालों का खत्म हुआ मानसून का इंतजार

आईएमए की उत्तराखंड यूनिट ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कांवड़ यात्रा को परमिशन दिया जाता है तो कोरोना की तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है।

पत्र में क्या कहा गया है

सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कांवड़ यात्रा को मंजूरी न दिए जाने की मांग की है। ये पत्र आईएमए उत्तराखंड के सचिव अजय खन्ना की ओर से लिखा गया है।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है

यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक ने भारतीय हॉकी टीम के लिए फिर जगाई उम्मीद 

इस पत्र में साफ कहा गया है कि हमारी आपसे अपील है कि कांवड़ यात्रा को मंजूरी न दें। देश के तमाम एक्सपर्ट्स ने कहा है कि जुलाई और अगस्त के दौरान कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com