Saturday - 6 January 2024 - 1:41 PM

सऊदी अरब में क्यों जुटे इस्लामिक देश?

जुबिली स्पेशल डेस्क

इजरायल और हमास के बीच जोरदार जंग हो रही है। दोनों के बीच आर-पार की लड़ाई देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने से दोनों के बीच लड़ाई जारी है। इस दौरान लगाातर दोनों तरफ से बम बरसाये जा रहे हैं।

हालात काफी नाजुक बने हुए क्योंकि इजरायल अब पूरी तरह से हमास का सफाया करना चाहते हैं। इसके लिए वो जमीनी स्तर पर ऑपरेशन चला रहा है।

इसमें कई लोगों की जान रोज जा रही है। उधर सऊदी अरब में मुस्लिम देशों का जुटना शुरू हो गया है। दरअसल सऊदी अरब की मांग पर बुलाए गए ओआईसी और अरब लीग की आपातकालीन बैठक में शामिल होने के लिए दुनिया भर के मुस्लिम देशों के नेता रियाद पहुंचने लगे हैं।

बताया जा रहा है कि बैठक होनी है और इस्लामिक सहयोग संगठन और अरब लीग की बैठक होनी है. इस बैठक में मुस्लिम देशों के लीडर इजरायल की ओर से गाजा में जारी कार्रवाई पर विस्तार से बात करेंगे।

बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (फोटो-एसपीए)

सऊदी अरब ने यह बैठक कई माहनों में अहम मानी जा रही है। मुस्लिम देश गाजा में जारी इजरायल की कार्रवाई को रोकने के लिए अमेरिका और इजरायल पर दबाव डालने के लिए बुलाई है। सऊदी अरब विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रियाद में जो दो आपातकालीन बैठकें होनी थी।

उसे संयुक्त रूप से एक साथ ही आयोजित की जाएगी। बयान में आगे कहा गया है कि यह संयुक्त बैठक फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पट्टी की स्थितियों को ध्यान में रखकर बुलाई गई है।

क्योंकि सदस्य देशों को वर्तमान स्थिति में इस बैठक की जरूरत महसूस होती है। बयान में यह भी कहा गया है कि सऊदी किंग ने यह बैठक अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन के साथ सलाह-मशविरा के बाद बुलाई है। इस बैठक में ईरान, तुर्की, कतर और पाकिस्तान के अलावा कई बड़े इस्लामिक देश भाग ले रहे हैंं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com